समीक्षा भवन में हुआ जिला स्तरीय नीरा सर्वेक्षण नोडल पदाधिकारीयों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार जीविका भागलपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नीरा सर्वेक्षण नोडल पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समीक्षा भवन समाहरणालय भागलपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ साथ भागलपुर डीडीसी एवं सभी नोडल पदाधिकारी व जीविका दीदी उपस्थित थीं। बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई बिंदुओं पर वार्ता हुई एवम नीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों के सर्वे का भी आदेश दिया गया है और उसके व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूर्णरूपेण तत्पर है ।
इस पर भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जोर दिया, साथ ही साथ मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारीयों एवं जीविका दीदी को मधुमक्खी पालन के बारे में बताया उन्होंने कहा कि अगर व्यवसायिक वर्ग खुद से अपने व्यवसाय को विकसित करते हैं और बिचौलिए नहीं रहते हैं तो सीधा सीधा फायदा उत्पादन करने वाले को होता है, इसके लिए विभाग ने कई पहलुओं पर काम पूरा कर लिया है और लोगों को सहायता के तौर पर कई आधुनिक प्रशिक्षण व मशीनें भी दे रही है जिससे कार्य काफी कुशलता से हो सकेगा।