रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर,घर घर नल जल योजना के तहत कई प्रखंडों में घर तक पानी पहुंचाने को लेकर हर पंचायत में चापाकल लगाया गया था, जिससे लोगों को आसानी से पानी मिल सके परंतु कई चापाकल खराब होने के चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, इसी बाबत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पश्चिम द्वारा चापाकल मरम्मती दल के सत्रह चलंत चापाकल वाहनों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गयाl
बताते चलें कि इस गाड़ी में दो मिस्त्री और दो हेल्पर है, हर प्रखंड जा कर जितने भी चापाकल खराब है उसे मरम्मत कर ठीक किया जाएगा l वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग पीएचडी के अभियंता खुद करेंगे l साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है एक महीने के अंदर सभी खराब चांपाकल को दुरुस्त कर लिया जाएगा साथ ही साथ नगर निगम के अतिरिक्त टीम को भी इस कार्य के लिए लगाया गया है l इसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को स्वच्छ पानी मिले जिससे वह स्वस्थ रहें l