निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,आज एचडीएफसी बैंक के भागलपुर स्थित मिर्जानहाट शाखा का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के हाथों किया गया ।यह शाखा भागलपुर जिला में सातवा, बिहार में 119 वा एवं पूरे क्षेत्र का 761वा शाखा है। कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, अपर समाहर्ता एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह,
शिक्षाविद एवं समाजसेवी राजीव कांत मिश्रा उपस्थित थे। मौके पर जिलाधिकारी ने सभी बैंक कर्मियों को नई शाखा के लिए शुभकामनाएं दी एवं उपस्थित ग्राहकों को पीएम निधि योजना ,जीविका लोन, पीएमजेजे बाय, पीएम एस बाय के विभिन्न तरह के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने ग्राहकों को यह भी कहा कि दिए गए लोन को समय पर भुगतान करने पर आप और भी लोन लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे ।
एचडीएफसी बैंक की तरफ से कलस्टर हेड राजकुमार सिंह, मिर्जानहाट शाखा प्रबंधक प्रकाश राम, मुख्य शाखा प्रबंधक सच्चिदानंद झा, नाथनगर शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार झा, तिलकामांझी शाखा प्रबंधक कुमार गंधर्व एवं सबौर शाखा प्रबंधक सौरभ चंद्रा सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे।