5
(1)

भागलपुर,साल के अंतिम दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में सबसे पहले सभी मीडिया कर्मियों को बीते साल के अंतिम दिन को विदा करते हुए नए साल के आगमन की बधाई दिए उसके बाद अपने प्रेसवार्ता में कई पहलुओं पर वार्ता की, जिसमें एनएच 80, समानांतर पुल, बाढ़ से कटाव को रोकने की बात, जितने लोगों का घर आपदा में गंगा में समा गया उनको राशि की बात, शहर में जाम से निजात को लेकर पहल के अलावे कई मुद्दों पर वार्ता रखें, साथ ही साथ विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा की कोरोना की तीसरी लहर की संभावना और ओमीक्रोन के आशंका के बीच 3 जनवरी से अब 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की खुराक दी जाएगी! जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक और फ्रोंटलइनरों के साथ बैठक की!

उन्होंने पत्रकारों को बताया वैक्सीन की डोज लेने के लिए कल यानी एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा! वैक्सीन के लिए कोविन एप पर स्कूल के आईडी कार्ड या किसी पहचान पत्र के जरिए पोर्टल पर आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा होगी! इसके लिए स्कूलों में ही सत्र आयोजित कर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा! डीएम ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा वित्तीय सत्र में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया, जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा! नवगछिया में जाह्नवी तटबंध, सुल्तानगंज में अजगैबीनाथ पुल और एनएच 80 में जमीन को लेकर सारी समस्याएं सुलझा ली गई हैं ! इन परियोजनाओं पर तेज गति से काम भी हो रहा है! बैठक में DDC , SDO , सिविल सर्जन समेत जिले के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: