बिहपुर – पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड में नामांकन प्रारंभ हो चुका है नामांकन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । लोगों को असुविधा से बचाने को लेकर कूल 9 नामांकन काउंटर बनाये गये हैं जिसमें मुखिया, सरपंच व समिति के लिये 1-1 एवं वार्ड के 4 एवं पंच के नामांकन को 2 काउंटर बनाये गये हैं । वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने बताया की पहले दिन मुखिया के लिये 12, सरपंच के लिये 8, पंसस के 10, पंच के 23 एवं वार्ड सदस्य के लिये 69 लोगों ने नामांकन दाखिल किया ।
नामांकन 6 अक्टूबर तक होगा जबकी सरकारी अवकाश के दिन नामांकन नही होगा इधर भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल बिहपुर पहुंच कर पंचायत चुनाव में हो रहे नामंकन का जायजा लिया । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये ।
इधर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी विधि व्यवस्था को लेकर सक्रिय नजर आ रहे । प्रखंड मुख्यालय में तीन इंट्री गेट बनाये गये हैं एवं तीनों गेट पर पुलिस की तैनाती की गई हैं । नामांकन के लिये प्रत्याशी एवं प्रस्तावक को ही अंदर आने दिया जा रहा हैं । लोगों को दिन भर हो रही रूक -रूक कर बारिश से थोड़ी परेशानी हुई । फिर भी लोगों में गजब का उत्साह देखा गया । वहीं बिहपुर जमालपुर से पूर्व मुखिया अरुणा देवी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया ।