


एसटीपी में ट्रायल रन करने का दिया निर्देश
भागलपुर । जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा 2 अप्रैल को भैरवा तालाब और सराय स्थित एसटीपी सेंटर का निरीक्षण किया गया। टीएमबीयू भागलपुर विश्वविद्यालय में बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या का निदान को लेकर पानी के निकास हेतु भैरवा तालाब में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी/अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। सराय अवस्थित बन रहे महत्वाकांक्षी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निरीक्षण के दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता ने उन्हें बताया कि आईपीएस (इंलेट पंपिंग स्टेशन) 7, 9 और 10 बन गया है। दो महीने के अंदर 6 और 8 भी बन जाएगा। वुडको के अभियंताओं ने जिलाधिकारी को नक्शे के माध्यम से वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बने हुए आईपीएस को लेते हुए ट्रायल रन चलाया जाए, ताकि कार्य में तेजी लाया जा सके। उल्लेखनीय है कि ट्रायल रन 3 महीने तक चलेगा। लगभग 413 करोड़ का बना रहे एसटीपी प्लांट का कार्य पूरा हो जाने पर इससे निकलने वाले मलवे का उपयोग खेती, उद्योग एवं सड़क निर्माण में किया जा सकता है। बताया गया कि जुलाई से अगस्त 2025 तक एसटीपी पूरी तरह चालू हो जाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रीति, स्मार्ट सिटी के सीजीएम एवं संबंधित अभियंता उपस्थित थे।
