

भागलपुर: जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार के पूर्वाह्न में सबौर प्रखंड के सरधो पंचायत के ग्राम सरधो में किसान उत्तम कुमार के खेत में रबी फसल गेहूं की कटनी का प्रयोग किया। यह प्रयोग फसल उत्पादन दर के आंकलन और विभागीय मापदंड के अनुरूप किया गया।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुर्गेश रंजन ने बताया कि इस फसल कटनी प्रयोग में किसान सलाहकार संजीव कुमार सुमन, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सबौर राकेश कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर की उपस्थिति रही। इस दौरान, 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा क्षेत्र में गेहूं की कटनी की गई, जिसका वजन 21 किलोग्राम प्राप्त हुआ।
दुर्गेश रंजन ने बताया कि इस तरह के प्रयोगों का उद्देश्य फसल उत्पादन दर का अभिलेख तैयार करना होता है। इसके आधार पर ही सुखाड़, बाढ़ या अन्य आपदाओं के दौरान फसल क्षति मुआवजा का आकलन किया जाता है। फसल कटनी के प्रयोग से यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रभावित किसानों को सही मुआवजा मिल सके और प्रशासन को फसल उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़े प्राप्त हो सकें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर किसानों से अपील की कि वे ऐसे प्रयोगों में सक्रिय रूप से भाग लें, जिससे फसल उत्पादन के वास्तविक आंकड़े एकत्र किए जा सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें सही तरीके से मिल सके।