5
(1)

भागलपुर। डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के कर कमलों से भागलपुर जिला के वृहद योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास का विवरण विस्तार से बताया गया। इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में मुख्यमंत्री द्वारा 1087.41 करोड़ रूपये की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में 72.32 करोड़ रूपये की लागत से कृषि जैव प्रौधोगिकी महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया है। भागलपुर में 200 करोड़ रूपये की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है, जहां गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।

2400 मेगावाट क्षमता वाला पावर प्लांट पीरपैंती में 21400 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जायेगा। बजट मंजूर है। भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौसी रेलवे लाईन पर 72 करोड़ रूपये की लागत से आरयूबी का निर्माण कराया जायेगा। इसकी घोषण प्रगति यात्रा के दौरान की जा चुकी है। भागलपुर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा। नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस कम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जाएगा। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 12 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से ललमटिया और बरारी मॉडल थाना भवन निर्माण कराया जा चुका है।

स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत भागलपुर शहर में 46 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से 600 सिटिंग क्षमता वाला बहु उद्देश्यीय टाउन हॉल का निर्माण कराया गया है। स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत भागलपुर शहर में 299.30 करोड़ रूपये की लागत से स्मार्ट रोड नेटवर्क के तहत सड़क, नाला, पेवर ब्लॉक, हाईमास्ट लाईट, सोलर लाईट इत्यादि का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा 169.25 करोड़ रूपये की लागत से बरारी घाट फ्रंट का विकास किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को छठ व्रतियों और गंगा स्नान के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15285 आवासों के लक्ष्य के मुकाबले 15045 आवास पूर्ण किए गए हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में भी 1432 आवासों की स्वीकृति दी गई, जिसमें 1347 आवास पूर्ण कराए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।

महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 137 पंचायतों में 163 खेल मैदानों का कार्य शुरू किया गया है, जिनमें से 5 खेल मैदानों का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 1812 सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है।

इस तरह से जिले में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास की गति तेज की जा रही है, जिससे जनता को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में इन योजनाओं की जानकारी दी और आगामी दिनों में और अधिक योजनाओं के उद्घाटन की उम्मीद जताई।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: