

भागलपुर । भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों के लंबित नीलाम पत्रवाद के निष्पादन हेतु सभी बैंकों के रिजनल मैनेजर/डिप्टी रिजनल मैनेजर के साथ नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केनरा बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल मैनेजर तथा एसबीआई, यूको बैंक सहित अन्य बैंकों के डिप्टी रीजनल मैनेजर उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के रीजनल मैनेजर से नीलाम पत्र के सभी वादों का सत्यापन कराने, प्रत्येक माह पंजी 9 से 10 का मिलान करने हेतु टीम का गठन करने, नीलाम पत्र का साप्ताहिक समीक्षा करने, अनुमंडलवार नोडल अधिकारी बनाने हेतु निर्देशित किया। भागलपुर के अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार एवं स्व उद्यम से जुड़ सकें इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों से जरूरतमंद व्यक्तियों को लोन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं सभी बैंकों के रिजनल मैनेजर/डिप्टी रिजनल मैनेजर उपस्थित थे।