पेयजल परियोजना ने सड़कों की बिगाड़ दी है सूरत
भागलपुर । राज्य सरकार करीब 1,100 करोड़ रुपये से बिहार के शहरी इलाकों की सूरत बदलने की तैयारी कर रही है। खासकर इस समय शहरी इलाकों की सड़कों की हालत काफी दयनीय है। शहरी पेयजलापूर्ति परियोजना के तहत बिछाए गए नए पाइप लाइन के कारण कई शहरी इलाके की सभी मुख्य से लेकर गली – कूचे में स्थित सड़कें ऊबड़ – खाबड़ में तब्दील हो चुकी है। वहीं बार – बार लीकेज होने के समस्या से अभी भी सड़कों की खुदाई जारी है। संभव हो इस फंड से जर्जर हो चुकी सड़कों को दुरुस्त किया जाए। नगर एवं आवास विभाग ने षष्टम वित्त आयोग की अनुशंसा पर सभी नगर निकायों को द्वितीय किस्त जारी किया है। विभाग ने सूबे के 18 नगर निगमों को 472 करोड़, 88 नगर परिषदों को 438.95 करोड़ और 154 नगर पंचायतों को 275.82 करोड़ का आवंटन जारी किया है। भागलपुर जिले की झोली में 37 करोड़ 84 लाख 70 हजार 374 रुपये आएंगे। सरकार के संयुक्त सचिव ने आवंटन की जानकारी से प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को भी अवगत कराया है।
भागलपुर नगर निगम को 27.77 करोड़ मिलेंगे. सुल्तानगंज नगर परिषद को 4.14 करोड़ और नवगछिया नप को 4.23 करोड़ मिलेंगे। विभाग ने नगर पंचायतों के लिए भी राशि जारी की है. कहलगांव नगर पंचायत को 2.41 करोड़, पीरपैंती को 1.17 करोड़, अकबरनगर को 1.12 करोड़, सबौर को 93.61 लाख और हबीबपुर नगर पंचायत 1.03 करोड़ दिए जाएंगे। नगर निकाय की जारी राशि से सड़क, नाला आदि का निर्माण करा सकेगी.
इन निगमों को भी मिली रकम
पूर्णिया: 21,24,39,062
कटिहार : 16,88,33,926
मुंगेर : 14,82,60,532
सहरसा : 16,27,73,444