


95 से 97% तक निष्पादन रखने का डीएम ने दिया निर्देश
जन शिकायत के लंबित मामलों को निष्पादित करने का दिया गया निर्देश
भागलपुर । भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिले के सभी आरटीपीएस सेंटर के परफॉर्मेंस की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि जाति, आय तथा आवासीय प्रमाण पत्र के निष्पादन का प्रतिशत 95 से 97 होनी चाहिए। वर्तमान में समीक्षा में पाया गया कि पूरे जिले का प्रतिशत 94 है। बताया गया कि जगदीशपुर अंचल के निष्पादन की स्थिति अच्छी है और निष्पादन का प्रतिशत 97 है।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय भागलपुर तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नवगछिया में चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र निष्पादन की स्थिति 90 प्रतिशत से कम पाया गया। इसके लिए पत्राचार कर वहां निष्पादन की स्थिति बढ़ाने को कहा गया। बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार तथा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। उल्लेखनीय है कि आरटीपीएस सेंटर से जाति, आय, आवासीय, पेंशन, जन्म-मृत्यु और चरित्र प्रमाण पत्र बनवाया जाता है। बैठक में जन शिकायत के लंबित मामलों के निष्पादन की भी समीक्षा की गई। पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, सीपीग्राम, मुख्यमंत्री जनता दरबार के लंबित मामलों को शत प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।7

