भागलपुर/निभाष मोदी
कोसी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ,कई घरों को ले लिया अपने आगोश में
भागलपुर। नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का तांडव देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंदर दस से पंद्रह घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही गांव पर भी लगातार कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में है। वही पुरुषों के साथ साथ घर की महिलाएं भी घर तोड़ने में लगी हुए है। वही जिन बच्चों के लिए उनके माता-पिता ने एक एक पैसे जोड़कर यह आशियाना बनाया था की उनका लाल इस घर में रहकर पढ़ाई करेगा और बड़ा आदमी बनकर बुढ़ापे में उनका देखभाल करेगा।
लेकिन जिन बच्चों को इस घर में गुजर बसर करना था वह आज कोसी के विकराल रूप के आगे अपने ही घरों की दीवार को नन्हे नन्हे हाथों से हथोड़ा चलाकर तोड़ रहे हैं। बच्चों को सिर्फ इतना मालूम है कि अगर घर नहीं तोड़ा जाता है तो कोसी उनका घर अपने आगोश में समालेगी। जिन बच्चों के हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए थी वह कोसी के कहर के आगे हथौड़े से अपना आशियाना तोड़ रहे हैं।