नवगछिया श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा जो बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया में बड़ी धूमधाम से हो रही है इस आयोजन में सुबह 8:00 से 23 विद्वानों द्वारा रामायण पाठ हो रहा है एवं संध्या 7:00 बजे से बनारस से आई मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है जिसमें नगर के श्रोता गन एवं आसपास के इलाके के श्रोता गन प्रवचन का लाभ ले रहे हैं एवं श्री राम कथा के रस में डुबकी लगा रहे हैं प्रवचन के कार्यक्रम में द्वितीय दिन श्रीमती हीरामणि.
देवी ने कहा कि भगवान के कई नाम हैं लेकिन सबसे उत्तम राम नाम है मंत्रों का राजा राम राम है इसी नाम से सभी का बेड़ा पार है कलयुग में सबसे उत्तम राम का नाम ही है आप कुछ भी करें जीवन में कोई भी निर्णय लें अपनी पत्नी से अवश्य पूछने ले कहीं भी जाएं अपनी पत्नी को आवश्य बता दें वैसे ही पत्नी को भी पति से पूछ कर ही कोई काम और निर्णय करना चाहिए सत्संग में पूरे परिवार के साथ सत्संग सुनने आना चाहिए मोबाइल के युग में हम लोग एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं सत्संग का संग करने से बुरा से बुरा.
व्यक्ति भी सुधर जाता है जो दूसरे को देखकर खुश नहीं होते वे कभी उन्नति नहीं कर सकते जो दूसरों को देखकर पसंद होते हैं उनके घर में कभी कमी नहीं होती जिन पर भगवान की असीम कृपा होती है उन्हें ही सत्संग सुनने का सौभाग्य मिलता है हमारे ऊपर भगवान की बहुत बड़ी कृपा है जो हम लोग सत्संग सुनने आए हैं इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ,
उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, किशन चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता, रोहित मावंडिया, रवि चिरानिया, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, शंकर चिरानिया, अरूण यादुका, श्रीधर शर्मा आदि लगे हुए हैं।