अंकिता की बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में भागलपुर के सामाजिक संगठनों द्वारा निकाला गया जन आक्रोश कैंडल मार्च यात्रा
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, दुमका की बेटी की मौत की घटना से शहर में दुख और गुस्सा का माहौल है, छात्रा की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की जा रही है ,इसी बाबत आज भागलपुर में भी छात्रा अंकिता सिंह की बर्बरता पूर्ण हत्या के विरोध में कई सामाजिक संगठनों द्वारा जन आक्रोश कैंडल मार्च यात्रा निकाला गया ,यह कैंडल मार्च यात्रा स्टेशन चौक से खलीफाबाग चौक होते हुए भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक तक लाया गया।
वही कार्यक्रम के संयोजक पूर्व नगर निगम पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज झारखंड में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले धड़ल्ले से बढ़ते चले जा रहे हैं और सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का काम कर रही है इस कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं उसे जल्द से जल्द रोकना होगा साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारे शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाएं, छात्रा अंकिता को जल्द से जल्द न्याय मिले। इस जनाक्रोश कैंडल मार्च यात्रा कार्यक्रम के दौरान शहर के सैकड़ों लोग सड़कों पर अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन के साथ-साथ जनाक्रोश कैंडल मार्च करते दिखे।