ढोलबज्जा: बीते वर्ष बरसात के दिनों में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बने खैरपुर कदवा से लूरी दास टोला जाने वाली सड़क मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गई थी. जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने के कारण बराबर छोटे-बड़े दुर्घटना होते रहते थे. जिसको लेकर नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने लगातार एसडीओ से मिल कर सड़क की मरम्मती कार्य संवेदक से करवाई. जहां गड्ढे में ईंट के टुकड़े डाल कर भरा गया है.
वहीं जिप नंदनी सरकार के साथ गौरव राय ने केंद्र व राज्य सरकार समेत पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा है कि- पंचायती राज्य संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य संसाधन में सुधार के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि जिला परिषद को जिला, अनुमंडलीय व प्रखंड स्तरीय अस्पताल में खर्च करने को कहा गया है.
जिसमें कोरोना काल को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त बैड, आक्सीजन सिलेंडर व आक्सीजन कन्सेनट्रेटर की व्यवस्था किया जाना है. वहीं सरकार के इस फैसले को जिप संघ ने सराहना किया है.