दूल्हा बदलने के विवाद में मंगलवार को दुल्हन के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर,नवगछिया रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सोहौड़ा गांव में एक लड़की की शादी कराने को लेकर दूल्हा बदलने के विवाद में मंगलवार को हुए विवाद में वर-वधू पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई फिर दुल्हन के चचेरे भाई राजू यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और दो युवकों की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. मृतक प्रेमीलाल यादव का छोटा पुत्र राजू यादव है. जबकि घायलों में मृतक के भाई कारे लाल यादव और मिथुन कुमार है. राजू यादव को एक गोली सीने में और एक गोली बांह पर लगी थी. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेजा जबकि घायलों को भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, देर रात परिजन और कई ग्रामीण नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए थे. इधर जानकारी मिली है कि दूसरे पक्ष से भी पांच लोग घायल हैं,
जिस घर से बहन की डोली उठनी थी उस घर से उठी भाई की अर्थी
वर वधु दोनों पक्ष में मारपीट को लेकर कई लोग शांत करने की भी कोशिश किए लेकिन दूल्हा बदलने की बात को लेकर लड़की वाले काफी आक्रोशित हो गए जिसको लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि लड़की अंजलि के चचेरे भाई को लड़का पक्ष की ओर से दो गोली मारकर घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया गया इस घटना में कई लोग घायल भी हुए देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में बदल गया।
पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शादी के माहौल में मारपीट की सूचना मिलते ही स्थानीय रंगरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया इस बाबत परिजनों ने 9 पर दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी पर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें कोकन यादव उसके पुत्र हीरालाल यादव मुकेश यादव सौरभ कुमार रणवीर यादव सुलेखा देवी सविता देवी शामिल है वही पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक विंडोलिया भी बरामद किया है।
बहन ने कहा -मेरी शादी तो हुई नहीं, भाई ही इस दुनिया से चला गया
सांवरा गांव की कैलाश यादव की पुत्री अंजली का रो रो कर बुरा हाल है वह बस एक ही बात बोल रही है कि मेरी शादी तो हुई नहीं मेरे चचेरे भाई इस दुनिया से चले गए, वह एक कोने में बैठ कर फफक फफक कर रो रही है, अंजली सबों को अपने हाथों की मेहंदी दिखा कर कह रही थी अब इस हाथों में कभी मेहंदी नहीं लगाऊंगी।
गहरे सदमे में हैं परिजन
मृतक राजू शादी शुदा था, महज सात आठ माह पहले उसकी शादी मानसी में हुई थी. वह बीएलएस कॉलेज का छात्र था और सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. अपने पांच भाइयों में वह सबसे छोटा था. पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.