बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) काे लेकर यह बड़ी खबर है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के एनडीए में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा के साथ अब इसे लेकर कयासों पर विराम लग गया है। ‘हम’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि उनकी पार्टी तीन सितंबर को एनडीए में शामिल हो जाएगी। एनडीए में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) की एंट्री बतौर चौथी पार्टी होगी।
तीन सितंबर को एनडीए में शामिल हो जाएगा ‘हम’
‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवकता दानिश रिजवान ने कहा है कि उनकी पार्टी तीन सितंबर को एनडीए में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘हम’ के एनडीए में शामिल होने के पीछे कोई शर्त नहीं है। पार्टी बिहार के विकास के लिए एनडीए में शामिल हो रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एनडीए में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर कोई बात नहीं की है। सब समय आने पर तय कर लिया जाएगा।