भागलपुर: बायपास थाना क्षेत्र के डीवीसी कॉलोनी मोड़ के समीप एक बढ़ई मिस्त्री, संजय शर्मा, की हत्या पीट-पीटकर की गई। इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार की मदद के लिए जीवन जागृति सोसायती सामने आई है।
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह और सदस्यों ने पीड़ित के घर जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। वहां उन्हें पता चला कि संजय शर्मा की पत्नी एक छोटे बच्चे के साथ अकेली हैं और उनके परिवार की देखरेख करने वाला कोई नहीं है।
डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि “मॉब लिंचिंग एक सामाजिक अपराध है, और हमें इस पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। संजय की हत्या की घटना ने पूरे अंग क्षेत्र के लिए एक गंभीर मुद्दा खड़ा किया है।”
जीवन जागृति सोसायती ने संजय शर्मा के परिवार को तत्काल 21,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की। इसके साथ ही, सोसायटी ने अगले एक साल तक प्रति माह 1,000 रुपये की सहायता और कानूनी मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ित और उनके बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी भी सोसायती उठाएगी।
सोसायती के सचिव सोमेश यादव ने कहा कि “संजय शर्मा की हत्या मॉब लिंचिंग के द्वारा की गई है, और यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आर्थिक सहयोग करें, ताकि इस परिवार को मजबूती मिल सके।
सोमेश यादव ने सहयोग के लिए अपना फोन नंबर 7549738184 और सोसायटी का अकाउंट नंबर 043101004498 साझा किया। उन्होंने कहा कि सभी को इस परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
इस दुखद घटना पर आज सोसायती के अन्य सदस्य, जैसे आभा पाठक, रजनीश और अखिलेश भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।