जीवन जागृति सोसाइटी के तहत सीपीआर को लेकर के जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान के मौके पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में अलग-अलग विभाग के पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कई तरह के विधाओं को प्राथमिक उपचार को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर सड़क दुर्घटना हो जाए तो वहां पर व्यक्ति को तत्काल या पुलिस अधिकारी को किस तरह से बेहोश व्यक्ति को प्राथमिक उपचार करना चाहिए साथ ही हेलमेट पहनना क्यों जरूरी है इसके बारे में बताया गया।
वही अचानक चलते चलते लोगों को हार्ड अटैक हो जाए तो तत्काल उसको प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए। इसके बारे में भी बताया गया है इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सोसायटी के द्वारा जिस तरह से लोगों के बीच जागृत किया जा रहा है या काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया कि यहां पर उन्होंने सीपीआर के तहत सांप काटना, पानी में डूबने के उपरांत निकाले हुए व्यक्ति का प्राथमिक उपचार या सड़क पर दुर्घटना व अन्य जैसी घटनाओं में किस तरह से व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए और उसे प्राथमिक उपचार कैसे करना चाहिए इस तरह की जानकारी दिया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन के अधिकारी के साथ-साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।