भागलपुर सुलतानगंज में नमामि गंगे घाट एंव अजगैबीनाथ गंगा घाट में जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गंगा में डुबते हुए लोगों की जान बचने के लिए एक मुहिम चलाते हुए स्थानीय दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही गंगा घाट में बैनर पोस्टर, टयूब रस्सी, बांस लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया| जिससे डुबते हुए लोगों की जान बच सके|
इस दौरान जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रबंधक अजीत कुमार,संयोजक मुकेश कुशवाहा ने बताया कि गंगा घाट में डुबते हुए लोगों की जान बचाने के लिए एक मुहिम चलाया जा रहा है|जो पुर्व में यह मुहिम के माध्यम से कितने लोगों की जान बच चुके हैं| इसी कड़ी में अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव नमामि गंगे घाट में टयूब रस्सी, बांस के.
माध्यम से लोगों की जान बचे इसके लिए स्थानीय दुकानदारों को प्रशिक्षण देते हुए गंगा घाटों में टयूब रस्सी, बांस दिया गया है| जिससे डुबते हुए लोगों की जान बच सकें|इस दौरान जीवन जागृति सोसाइटी के संयोजक संबित कुमार, रजनिश कुमार, मृत्युंजय कुमार, जितेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, जितेंद्र यादव सहित इत्यादि सदस्य एंव ग्रामीण मौजूद थे|