


भागलपुर, अक्सर बच्चों में जन्म से हृदय सम्बंधित बीमारी देखने को मिलती है निम्न वर्ग के परिवार अपने बच्चों का ईलाज नहीं करा पाते है या उन्हें इसकी पहचान नहीं होती है इसको लेकर आज कोलकाता के एक प्रसिद्ध सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर डॉक्टर अमिताभ ने भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह के साथ निःशुल्क मेगा कैम्प लगाया जहां दर्जनों.

बच्चों के जन्मजात हृदय रोग के पहचान व उसका निदान किया गया। हाइटेक मशीनों से बच्चों के हृदय की जांच की गई जाँच के बाद बच्चों के अभिभावकों को उसके बच्चों के ह्रदय रोग के बारे में बताया। वहीं डॉक्टरों द्वारा सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलवाकर बच्चों का ईलाज कराया जाएगा। स्थानीय अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
