

नशे से दूर रहने और अश्लील गानों से परहेज करने की डॉ० अजय कुमार सिंह ने की अपील
भागलपुर: एक तरफ जहां पूरे शहर में होली की हुड़दंग मची हुई है और लोग होली मिलन समारोह मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जीवन जागृति सोसाइटी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति अभियान के तहत पूरे शहर में रैली निकाल रही है। यह रैली जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में घंटाघर के टीचर्स ट्रेनिंग से निकलकर स्टोन पार्क होटल में समाप्त हुई। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग रंग और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दें, लेकिन नशे से दूर रहें, क्योंकि नशा अच्छे-अच्छे घरों को बर्बाद कर चुका है।
कार्यक्रम में जीवन जागृति सोसाइटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोग होली को सोहार्दपूर्ण वातावरण में खेलें, भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत करें और नशे से दूर रहें। इसके साथ ही उन्होंने अश्लील गानों से भी परहेज करने की अपील की।