भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी के गंगा सहायता मित्रों ने शुक्रवार को बरारी पुल घाट पर स्नान कर रहे 45 वर्षीय युवक को डूबने से बचा लिया। युवक नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है। सुबह स्नान के दौरान वह अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा।
इस दौरान, जीवन जागृति सोसायटी के गंगा दुर्घटना सहायता मित्र मुकेश महलदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पीछे से धक्का देकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना के बाद, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुकेश महलदार को उनकी वीरता के लिए 1000 रुपये का पारितोषिक प्रदान किया।
ज्ञातव्य हो कि जीवन जागृति सोसायटी पिछले पांच वर्षों से बरारी पुल घाट पर सहायता मित्रों के माध्यम से डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। वहीं मौके पर डॉ. अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, जीवन जागृति सोसायटी नें कहा कि
“हमारी सोसायटी गंगा घाटों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है, और मुकेश महलदार की त्वरित कार्रवाई ने एक और जीवन बचाया है।”