भागलपुर : , जीवन जागृति सोसायटी, भागलपुर, जो मुख्यतः अंग क्षेत्र में आपदा एवं अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय है, अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गतिविधियाँ बढ़ाने के उद्देश्य से नई दिल्ली में अपनी शाखा का उद्घाटन किया है। यह उद्घाटन दिनांक 9 जून 2024 को कुतुब विहार, द्वारिका सेक्टर 19, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
इस उद्घाटन समारोह का शुभारंभ योगेन्द्र सिंह सवारवाल के द्वारा किया गया, जिन्होंने आपदा में फंसे सैकड़ों लोगों की जान बचाई है, विशेष रूप से सड़क दुर्घटनाओं और आग लगने की घटनाओं में। 82 वर्ष की आयु में भी वे आपदा फरिश्ता के रूप में लोगों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्हें दिल्ली शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में भागलपुर के युवा कारोबारी राम सिंह को सचिव, नवनीत को संयुक्त सचिव, महर्षि सिंह को कोषाध्यक्ष, और श्री राम बाबू पासवान को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता सवीना सिंह को सौंपी गई है। प्रदीप कुमार सिंह, संजय सिंह, और संजीव कुमार को संरक्षक नियुक्त किया गया है।
समारोह में उपस्थित सज्जनों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण भी दिया गया। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त की और इस नई शाखा की आवश्यकता को स्वीकार किया। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में पीतांबर कुमार मिश्रा, रामबाबू पासवान, राजेश सिंह, राजीव कुमार, संजय कुमार सिंह, नवदीप सिंह, प्रणव सिंह, नीतिश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अंशु आनंद सिंह, रमेश सिंह, शशाले सिंह, प्रदीप शामल, और किसून सिंह शामिल थे।
डॉ. अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, जीवन जागृति सोसायटी, भागलपुर, ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।