भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के द्वारा आज एक बैठक में जन सरोकार से जुड़े कई मुद्दों को लेकर कुछ अहम फैसला लिया गया ।बताते चलें कि जीवन जागृति सोसायटी आए दिन जन सरोकार से जुड़ी हुई पहलुओं को उठाती है और जनता को उससे लाभ देती है ,चाहे वह दुर्घटना से बचाव को लेकर पुरस्कृत करना या फिर सड़क नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करना हो।उसी बाबत आज एक और अहम फैसला जीवन जागृति सोसायटीभागलपुर शाखा ने लिया।
अब जीवन जागृति सोसाइटी उन बच्चों के लिए काम करेगी जो उम्र से पहले मोटापा के शिकार हो रहे हैं चाहे उसकी परेशानी खानपान रही हो या फिर फिजिकल एक्टिविटी में कमी रही हो, इसके अलावा भी कई पहलुओं पर वार्ता हुई। उसको लेकर जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर शाखा काम करना शुरू कर रही है। जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया यह बीमारी हमारे समाज के बच्चों के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होती जा रही है।
इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। उम्र से पहले और जरूरत से ज्यादा बच्चों की मोटाई काफी नुकसानदायक हो सकता है ,उस पर हमारी संस्थान विशेष पहल कर बच्चों को कार्यशाला कराएगी ,साथ ही साथ उसका ट्रीटमेंट भी मुफ्त में दिया जाएगा। आज के इस बैठक में जीवन जागृति सोसाइटी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।