नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में भागलपुर के कॉन्सेलर विकास कुमार के द्वारा कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन किया गया।विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल पूरे सम्मान के साथ विकास कुमार का स्वागत करते हुए सभी से परिचय कराये और कहा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग।जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना ।विकास कुमार मंच से बच्चों को संबोधित करते कहा करियर के चुनाव दबाव के बजाय स्वमूल्यांकन से करना चाहिए। रूचि के अनुसार आपको अपने करियर के चुनाव के प्रति काफी सहायता मिलती है|
विद्यालय के छात्र छात्राओं में अनन्या, भावना, निधि,निपुण, अनुराग,अल्ताफ,अभिनव,नवनीत, सुमन,अनुरेखा सुदर्शन,सौरभ, रतन,अजित के द्वारा कैरियर से संबंधित कई प्रश्न पूछा गया जिसका सिलसिलेवार ढंग से विकास कुमार ने यथोचित परामर्श दिये। वरीय छात्र छात्राओं के लिए स्पेशल काउंसलिंग आयोजित किया गया।पूरे कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजीत कुमार ने बताया जिस बच्चे की रूचि जिस क्षेत्र में रहती है, उसी में कैरियर काउंसलिंग की मदद से एक स्पष्ट सोच विकसित करना ही हम सभी का उद्धेश्य है।सही समय पर उचित परामर्श आपको सफल बनाएगा। वरीय शिक्षक बी सी झा एवं अमूल्य कुमार वर्मा ने भी बच्चों के बेहतरी के लिए कई संबंधित टिप्स दिए।पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों के साथ ही साथ शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।