


नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, छड़ी, कृत्रिम अंग एवं नित्य जीवन सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की देख रेख प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन कर रहे थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 194 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया है. जिन्हें जल्द से जल्द नियम के अनुसार जीवन साहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे. शिविर में प्रखंड कर्मियों द्वारा पंजीयन का कार्य किया जा रहा था.
