पुत्र एक कुल को तो पुत्री दो कुल को हैं चलाती
जिसके जीवन से हिंसा निकल चुकी है वह हिंदू है
नवगछिया बाल भारती विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीधाम वृंदावन धाम से पधारे वैदिक पथिक भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने अपने भागवत कथा में श्री कृष्ण लीलायें, श्री गोवर्धन पूजा, एवं छप्पन भोग का वर्णन किया। श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री जी ने अपने भागवत कथा में कहा कि अन्याय और अधर्म से धन नहीं कमाना चाहिए, अन्याय और अधर्म से कमाया धन दस वर्षों से अधिक नही टिकता, गर्भपात करना महापाप है, गर्भपात नहीं करना चाहिए। पुत्र एक कुल का भाग्य उदय करता है और पुत्री दो कुल का भाग्य उदय करती है। पुत्र भाग्य से होता है और पुत्री सौभाग्य से होती है। जीवन उत्साह से जिए हमारा हर दिन नया है हम रोज जीते है रोज मरते हैं जिसका हृदय कुछ नहीं चाहे बस परमात्मा को चाहे वही इस बस्ती में बस सकता है । कृष्णा वह है जिसकी प्रशंसा शत्रु भी करता है राम वह है जिसकी प्रशंसा शत्रु भी करता है ।
जिसके जीवन से हिंसा निकल चुकी है वह हिंदू है। हिंदु हिंसा नहीं कर सकते । वहीं मौके पर एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति हुई जिसमें चलो चलें प्रेम की नगरी…. हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे….. गोविंद बोलो हरे गोविंद बोलो हरि बोल हरि बोलो… इतनी शक्ति हमे देना दाता मन का विश्वास कम हो ना…. हम तुम्हारे है प्रभु जी हम तुम्हारे थे हम तुम्हारे ही रहेगे ओ मेरे प्रियतम … आदि भजनो से श्रोतागन झुम रहे थे . कथा के पांचवें दिन श्रोताओं की काफी भीड उमड पड़ी, जहाँ बिहार के भागलपुर जिला के अलावा अन्य जिलों से भी श्रोतागण कथा को सुनने आये है। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन 18 जनवरी तक होगा 19 जनवरी को हवन पुर्णाहुति होगी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने में मुकेश चिरानिया, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, अमित अग्रवाल, रितेश मावडिया, आदित्य सरार्फ, बिकाश चिरानियाँ,अमन सरार्फ , श्री धर शर्मा , विश्वास शर्मा, विनित चिरानिया , नीरज केजरीवाल, केशव सरार्फ, शंभू चिरानिया, अमित चिरानिया, विशाल चिरानिया, विकास मावडिया, मुरारी चिरानियाँ , पप्पु चिरानियाँ, प्रितम चिरानियाँ , सौरव नारनोली, मानस पंसारी, वरुण केजरीवाल, रोहित मावंडिया, सचिन साह, रिया चिरानियाँ, सोनम चिरानियाँ, शैला चिरानिया, रुचि सर्राफ, ममता मावडिया, सुचिता अग्रवाल, आदि लगे हुए हैं।