भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीविका नाथनगर के द्वारा 24 मार्च 2023 को रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया है ।
इस रोजगार मेले में 12 कंपनियों और 2 प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर अपने लिए रोजगार के अवसर तलाशे।
रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन, आरसेटी के डायरेक्टर आनंद कुमार, सुंदर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष रेणु देवी और सचिव शीला देवी, जीविका के रोजगार प्रबंधक मुमताज रहमानी, युवा पेशेवर लाइवस्टॉक दीपशिखा, बीपीएम आरिफ मोहम्मद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जीविका के डीपीएम के द्वारा बताया गया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में यहां रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए कौशल एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
जीविका के रोजगार प्रबंधक ने बताया कि रोजगार मेले में एचसीएल, बीआईपीएस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बायो फर्टिलाइजर लिमिटेड, नव भारत, क्वेस, होप केयर जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में सीधे रोजगार के अलावा कौशल विकास के अवसर भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके लिए आर सेटी और आई लीड जैसे प्रशिक्षण संस्थानों ने हिस्सा लिया।
उपस्थिति-
रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में जीविका के जिला कार्यालय से संचार प्रबंधक विकास कुमार, युवा पेशेवर लाइवस्टॉक दीपशिखा, जीविका नाथनगर प्रखंड कार्यालय से दीपिका, अरुण, रीता, रचना, पुष्पा, मनोज, प्रभाकर, गीता सहित जेआरपी गिरीश कुमार और अन्य जीविका कैडरों ने हिस्सा लिया।