नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के राजमार्ग 31 किनारे पंचमखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में शनिवार को जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड नारायणपुर के वार्षिक आमसभा का आयोजन सीसी प्रसन्न कुमार झा की अध्यक्षता एवं सीसी नीतू कुमारी के संचालन में किया गया। वार्षिक आमसभा का उद्घघाटन जिला परियोजना प्रबंधक निर्मल जैन,जिला परियोजना प्रबंधक जीविका भागलपुर मो.जाकिर हुसैन,
पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान,सीडीपीओ स्वगुप्ता यासमीन,पर्यवेक्षिका रूबी कुमारी ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष सावित्रि देवी के द्वारा अतितियों के सम्मान के साथ शुरुआत की गई।मौके पर बीके सोनी कुमारी एवं सचिव कविता देवी के द्वारा वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत कर कार्य योचना पर चर्चा की गई आयोजन में जीविका परियोजना से जुड़ी करीब 15 सौ दीदी ने.
वार्षिक आम सभा में भाग लिया।मौके पर सहकारी समिति के सविता देवी,बबीता देवी,नगीना खातून समेत जीविका के एमफीसी सोनी कुमारी,जीआरपी धर्मेंद्र कुमार शर्मा,बीके गोपाल कुमार,विक्रम कुमार,एमबीसी प्रकाश,गौरव कुमार एमआरपी प्रकाश,अनुप्रिया भारती सीएफ प्रकाश,निशा कुमारी श्रीमती आरती देवी मीरा देवी अध्यक्ष प्रकाश सीएफ श्रीमती सविता देवी प्रकाश सीएफ जीविका परियोजना कर्मी अजय कुमार शर्मा क्षेत्रीय सम्नवयक वीआरपी गौतम गोविंद मंडल का सहारनिया योगदान रहा।