5
(1)

सोमवार को जीविका नवगछिया के तत्वावधान में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बैंक सखी को मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत नवगछिया के लिए कुल ग्यारह ग्राहक सेवा केंद्र स्वीकृत किया गया।प्रथम चरण में खगड़ा पंचायत के बोरबा गांव में बैंक सखी प्रियंका कुमारी केंनरा बैंक, द्वितीय चरण में कदवा दियारा पंचायत में पूजा कुमारी एवं खैरपुर कदवा पंचायत में रेश्मी कुमारी बैंक सखी को फिनों बैंक, तृतीय चरण में पुनामा प्रतापनगर पंचायत में संगीता कुमारी, जगतपुर पंचायत में पिंकी कुमारी और ढोलबज्जा पंचायत में रीना गुप्ता फिनों बैंक मशीन वितरण सृष्टि सी एल एफ के अध्यक्ष रेखा देवी,कदम सी एल एफ के अध्यक्ष पूनम देवी और सक्षम सी एल एफ के अध्यक्ष रंजना देवी के हाथों किया गया। मशीन वितरण समारोह में प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु के आलावा जिला से प्रबंधक अतुल कुमार,फिनों बैंक प्रतिनिधि अनिल कुमार और क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार शामिल थे।

बी पी एम घनश्याम दीनबंधु ने कहा कि जीविका नवगछिया समूह से जुड़े दीदी का सर्वांगीण विकास के लिए मास्क उत्पादन केंद्र, मधुमक्खी पालन, ग्रामीण बाजार, कृषि उत्पादक समूह, दीदी की रसोई,यूथ काउंसलिंग आदि विभिन्न गतिविधियों से आर्थिक विकास की दिशा में अग्रसर है। चौथा चरण में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के छः ग्राहक सेवा केंद्र क्रमशः जपतैली, जगतपुर,गरैया, खगड़ा, जमुनिया और प्रतापनगर स्वीकृत है जिसके चयन प्रक्रिया पुरा कर लिया गया है। सिर्फ मशीन वितरण करना है। विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम का क्रियान्वयन सामुदायिक समन्वयक नीतीश कुमार ,सुनील कुमार, मनिषा कुमारी, अनुपम कुमारी और सोनी कुमारी द्वारा कैडर के सहभागिता से सम्पन्न किया जाता है। सभी गतिविधियों का लेखा-जोखा लेखापाल राकेश कुमार तथा एप में इंट्री एम आई एस मनीष कुमार द्वारा किया जाता है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: