

जीविका प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सामने मधुरापुर गांव में शुक्रवार को अचानक मकई के टाल में आग लग गई। आग लगने से करीब बीस मकई का टाल जल गया। उसी जगह घर बनाकर भूसा भी रखा गया था। भूसा में भी आग पकड़ लिया। ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाने का काम किया गया लेकिन आग बढ़ता ही गया तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने के लिए बुलाया गया।