


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत नवटोलिया, चपरघट गांव में मां भगवती जीविका समूह द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम नई चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम सह जागरूकता रैली जीविका समूह के द्वारा निकाली गई।जिसमें लिंग आधारित हिंसा और नशा के खिलाफ लोगों जागरूक किये।मौके पर जीविका समूह के समन्वय चंदन कुमार, एमबीके ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, अक्षय कुमार अन्य मौजूद थे।

