नवगछिया:- शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा साईंनगर सहौरा में गुरू शिष्य के प्रेम श्रद्धा भाव शिक्षक दिवस पर समस्त विश्व को एक शिक्षालय मानने वाले भारतीय संस्कृति के संवाहक एंव प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के अवतरण दिवस पर उनके चित्र के समक्ष पुषपांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन कर उनके सपनों को.
सकार करने का संकल्प लिया साथ उपस्थित बच्चों के बीच हमेशा गुरू शिष्य की गरिमा को गौरवपूर्ण बनाने का अपील किया
इस अवसर पर श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि
श्री राधाकृष्णन जी का सपना तभी साकार होगा, जब हमारे देश का प्रत्येक शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन ठीक प्रकार से करने लगे। जो शिक्षक अनुशासित और निष्ठावान रहते हुए शिक्षा देते हैं, उनका विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
वर्तमान में भी अनेक ऐसे शिक्षक हैं, जो अपने धर्म का निष्ठा से पालन कर रहे हैं
यदि देश का प्रत्येक शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और सेवा भावना से करने लगे, तो वो दिन दूर नहीं, जब देश अज्ञान, अनीति, अंधकार के दलदल से निकलकर विश्व का सिरमौर बन सकता है|
वहीं कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि
शिक्षक कभी साधारण नहीं निर्माण और प्रलय उसके गोद में पलते हैं||
इस अवसर पर पर श्री सद्गुरू साईं नाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम् कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, रुपेश कुमार, बरूण कुमार, हिमांशु, रिंकज ,धीरज सहित उपस्थिति रहे||