नवगछिया मुख्य जदयू जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने जीविका के फ्रंटलाइन वर्करों को अविलंब वैक्सीन देने की मांग की है। रवि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका का गठन किया।
बिहार की लाखों महिलाएं जीविका से जुड़कर अपनी काबिलियत और लगन का परिचय दे रही है। बिहार सरकार के हर आदेश का पालन कर रही है किंतु इस महामारी में जीविका के फ्रंटलाइन वर्करों को नजरंदाज किया जा रहा है जीविका के बीपीएम, सीसी इत्यादि को वैक्सीन मिल रहा है किंतु सीआरपी, बैंक मित्रा, सीएनआरपी, एमआरपी, सीएम और बूकीपर इत्यादि को वैक्सीन नहीं मिल रहा है।
ये सभी फ्रंटलाइन वर्कर हैं और इन्हें भी अविलंब वैक्सीन मिलनी चाहिए।मुख्य जिला प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मैंने जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को मेल कर दिया है।