गुरुवार को इस्माइलपुर से बिंद टोली रिंग बांध स्पर संख्या 2 और 3 के बीच डिमांड गांव के पास रिंग बांध के कटाव स्थल पर जल संसाधन विभाग संजय झा के द्वारा निरीक्षण किया गया । इस दौरान स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई प्रकार की मांगे रखी गई स्पर संख्या 4 और 5 के बीच स्लुइस गेट बनाने की मांग की गई तथा रिंग बांध पर जाह्नवी चौक से सैदपुर बिन टोली तक पक्की सड़क बनाने की मांग भी की गई तथा रिंग बांध में बोल्डर पिचिंग कार्य कराने की.
मांग की गई तथा मुखिया प्रतिनिधि मनोहर मंडल ने रिंग बांध से बाहर इस्माइलपुर पश्चिमी भीठ्ठा के ग्राम इस्माईलपुर, फुलकिया ,रामनगर, रामदिरी सहित पूर्वी भिट्ठा पंचायत के मन्धत टोला, बड़ी बांध रामनगर ,519 सौदागर मंडल टोला, गोपालपुर प्रखंड के ग्राम बोचाही के लगभग 17000 आबादी को कटाव एवं बाढ़ से बचाने के लिए भी कार्य कराने की मांग की रिंग बांध के बाहर इन 17000 आबादी के .
अलावे कई सरकारी संस्थान भी मौजूद हैं जैसे कि प्रखंड मुख्यालय इस्माइलपुर, पशु चिकित्सालय इस्माईलपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय इस्माइलपुर, रामनगर आदि रिंग बांध के बाहर गंगा कटाव से प्रतिवर्ष यह क्षेत्र प्रभावित होते हैं साथ ही जाह्नवी चौक से सैदपुर बिन्द टोली तक रिंग बांध पर सड़क बनाने एवं इसका सुरक्षा कराने की भी मांग किया। इस मौके पर इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा के पूर्व मुखिया मनोहर मंडल सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे।