भागलपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि उन्हें जल्द ही जल संकट से निजात मिल सकेगा भीषण जल संकट के दौर से गुजर रहे भागलपुर के शहरी क्षेत्र के लोगों कि परेशानियों को दूर करने के लिए भागलपुर नगर निगम के द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में वार्ड नं.
49 स्थित ठाकुरबाड़ी के निकट बनकर तैयार हो चुके 1 लाख 60 हजार लीटर की क्षमता वाले जलमीनार के लिए डीप बोरिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया महापौर सीमा शाह और उप महापौर राजेश वर्मा ने नारियल फोड़कर डीप बोरिंग के काम का शिलान्यास किया, इस दौरान उप महापौर राजेश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को होने वाले जल संकट को दूर करने के लिए नगर निगम प्रशासन काफी सजग है,
और इसके स्थाई निदान को लेकर पुरे शहरी क्षेत्र में 19 जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है, जो ग्राउंड वाटर लेवल से पानी लेकर जल मीनार भरकर पूरे शहरी क्षेत्र को जल संकट से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा हर घर नल का जल योजना के तहत पहुंचाई जाएगी,
उपमहापौर ने बताया कि 3 माह में तीन जल मीनार का निर्माण हो चुका है, और अगले 1 माह के अंदर शहरी क्षेत्र के 40 से 45 हजार घरों तक जल पहुंचा दिया जाएगा,
साथ ही राजेश वर्मा ने अगले 6 महीने में बाकी बचे 16 जल मीनार को चालू किए जाने की बात करते हुए पूरे शहरी क्षेत्र को जल संकट से निजात दिलाए जाने की बात कही, इस दौरान स्थानीय पार्षद, और बुडको के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे.