


नवगछिया
जल संसाधन मंत्री संजय झा गुरुवार की दोपहर को जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक बनाये गये तटबंध व लक्ष्मीपुर से लेकर अभिया तक जमीनदारी तटबंध का निरीक्षण कर इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच डिमाहा गाँव के निकट ध्वस्त हुए तटबंध का निरीक्षण करेंगे।

इसके लिए विभागीय अभियंताओं द्वारा पिछले तीन -चार दिनों से युद्धस्तर पर तटबंधों पर ईंट का टुकडा डालकर गाडियों के चलने लायक बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता से लेकर अभियंताओं की फौज बालू भरी बोरियाँ भरवाने व कमियों को दूर करने में लगे हैं।
