नवगछिया
नवगछिया के गोपालपुर डिमाहा पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी ने नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से ततकाल डिमाहा बैहियार में फसे गंगा नदी की बाढ के पानी की निकासी करने की मांग की है ताकि समय पर हजारों किसान अपने खेतों में गेहूँ की फसल की बोआई कर सकें। उन्होंने कहा कि बाढ के कारण भदई मकई की फसल डूब जाने के कारण किसानों को समक्ष पशु चारे से लेकर जीवन -यापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
यदि समय पर पानी की निकासी नहीं हुई। जिस कारण गेहूँ की बोआई समय पर नहीं होने के कारण हजारों किसानों को समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा जहान्वी चौक से इस्माइलपुर के बीच बनाये जा रहे तटबंध पर पानी की निकासी हेतु तीन स्लूइस गेट का निर्माण किया जाना है। अतएव स्लूइस गेट की जगह ततकाल बाँध को काटकर जल निकासी की व्यवस्था की जाय।
श्री चौधरी ने कहा कि इसके लिये सैकडों किसानों को साथ लेकर हमलोग जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा से पटना जाकर माँगपत्र देंगे।कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने श्री चौधरी को बताया कि फिलहाल गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है। जलस्तर में कमी होने पर जल निकासी पर काम करवाया जायेगा।