जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा 30 जून तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश ठेकेदारों को दिया था। परन्तु अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया. जबकि जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अपने निरीक्षण के दौरान 15 जून तक कटाव निरोधी कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा था.
बताते चलें कि नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच लगभग 23 करोड रुपये की राशि से विभिन्न ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. जबकि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि रहने के कारण तटवर्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज होने लगी हैं।कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि नीचे का कार्य लगभग पूरा करा लिया गया है. जेनरेटर लगा कर दिन रात कार्य कर ततकाल कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।