नवगछिया – रोजगार मांगे इंडिया के तहत आज देशव्यापी लाइट ऑफ कर 9 मिनट तक मोमबत्ती जलाकर केंद्र की मोदी सरकार और नीतीश सरकार के छात्र – नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के अम्बेडकर भवन में आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरी शंकर राय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि करोड़ों करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करते हुए सत्ता में आए केंद्र की मोदी सरकार ने रेलवे को निजीकरण करके बेरोजगार युवाओं के रोजगार को छीन लिया है.
अब इस दुनिया देश के छात्र नौजवान इनके सारे कारनामों को समझ लिए है देश के छात्र नौजवान सरकार से रोजगार के सवाल पर आर – पार की लड़ाई लड़ेगा. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, मनीराम कुमार, राहुल कुमार विक्रम कुमार, राजा कुमार, अमोद कुमार, भोला कुमार, पंकज कुमार, राणा कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र नौजवान शामिल थे!