नवगछिया – शहर के महाराज जी चौक पर टेलीकॉम वायरिंग के लिए किए गए गड्ढे में जलजमाव हो जाने के कारण रविवार को देर शाम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का एक एंबुलेंस घंटों बता रहा. एंबुलेंस के चालक छोटू और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को गड्ढे से निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन वे लोग और सफल रहे.
छोटू ने बताया कि नवगछिया स्टेशन पर चार कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गई है. जिसे लाने के लिए वह स्टेशन जा रहा था और स्टेशन से सभी संक्रमित लोगों को लेकर उसे उसके घर तक होम आइसोलेशन के लिए पहुंचाना था.
काफी मशक्कत करने के बाद जब एंबुलेंस बाहर नहीं निकल पाया तो छोटू ने इसकी सूचना सक्षम पदाधिकारियों को दी और वह वहां से चला गया.
फिर देर रात स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर और अन्य संसाधनों के सहारे एंबुलेंस को बाहर निकाला. दूसरी तरफ संक्रमित लोगों को दूसरे एंबुलेंस से उनके घरों तक भेजा गया.