भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर के एसएसपी बाबुराम के पुलिसया रणनीति से काफी नाखुश दिखे राजद के पूर्व बरारी विधायक नीरज कुमार
भागलपुर,राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बरारी विधायक सह पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी नीरज कुमार प्रखंड स्तर के चुनाव को लेकर एक दिवसीय दौरे पर सर्किट हाउस पहुँचे, जहाँ प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने नाथनगर में सिल्क व्यवसाई मो. अफजाल को गोली से छलनी कर मौत के मौत के घाट उतारे जाने की खबर सुनते ही संज्ञान लिया और उनके बारे में जाना परंतु भागलपुर के पुलिस प्रशासन की व्यवस्था से वह काफी नाराज दिखे ,उनका कहना हुआ हमलोग वैसे अधिकारियों को मौका देंगे कि आप अपने आपको जल्द बदलने और जो भ्रष्ट अधिकारी है,
बेईमान अधिकारी है उनके लिए इस सरकार में कोई जगह नहीं, जो अधिकारी बहसीपन करेंगे वह नपे जाएंगे, वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबुराम के साथ साथ सभी थानों के एसएचओ के कार्य शैली से काफी नाराज़ दिखे, उन्होंने कहा शहर मे घटना घटित हो रही है और पदाधिकारियों का मोबाइल बंद रहना या मोबाइल पर फोन रिसीव नहीं करना, घटनास्थल पर देर से पहुंचना या फिर घटित घटना का उद्भेदन सही समय पर नहीं हो पाना कहीं से सही नहीं है, ऐसे पदाधिकारियों व थाना के एसएचओ पर सख्त कार्रवाई होगी।
बाईट:- नीरज कुमार राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बरारी विधायक