भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसके मिश्रा के मकान में रह रहे नवगछिया तेतरी निवासी शिव कुमार प्रजापति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शिव कुमार यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और लाइब्रेरी का संचालन भी करता था।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, शिव दो दिन पहले ही गांव से लौटा था। घटना की जानकारी उसके रूम पार्टनर ने सुबह फोन पर दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। शिव के बड़े भाई विकास ने बताया कि वह पढ़ाई में तेज था और किसी भी प्रकार की अनबन की जानकारी परिवार को नहीं दी थी।
परिजनों ने बताया कि शिव के पिता का छह महीने पहले निधन हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे जांच के लिए रखा गया है।