


नारायणपुर : जेपी कॉलेज नारायणपुर में शनिवार से छात्रों ने शिक्षक और अन्य समस्या के लिए धरना शुरू कर दिया है। धरना अनिश्चितकालीन है, क्योंकि हिंदी विषय सहित कई विषयों में यहां शिक्षक नहीं है। शिक्षक के बिना छात्र परीक्षा में पास हो रहे हैं यह हरत की बात है। जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रति विश्वविद्यालय बिल्कुल उदासीन है इसलिए 8 वर्षों से शिक्षक की कमी को दूर नहीं किया जा रहा है। छात्र छोटी कुमारी, कुंदन कुमार, सिलु कुमारी,किस्मत कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, मधुबाला कुमारी, प्रियांशी कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, शाहिद,अभिषेक, आलोक, आशीष, मोहम्मद अली, रोबिन,गोलू,गौरव, प्रशांत, लक्ष्मण झा, सन्नी,सलमान अली, नयन, राजू, सौरव यादव ने कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन है। जब तक शिक्षक की कमी सहित अन्य समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहेगा। धरना के कारण कॉलेज का काम पूरी तरह से शनिवार को ठप रहा।

छात्रों ने एक स्वर में कहा कि इस बार का धरना और अनिश्चितकालीन है। बार-बार विश्वविद्यालय को अवगत कराया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय नहीं सुनते हैं। छात्रों ने यह भी कहा कि नए प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है लेकिन अभी तक वित्तीय प्रभारी से नहीं मिला है,जिसके कारण छात्रों का काम प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने मांगो का ज्ञापन प्राचार्य को दिया। कॉलेजकर्मी ने बताया कि वित्तीय प्रभार नहीं मिलने से कॉलेज सहित कालेज के कर्मियों का भी काम प्रभावित हो रहा है। छात्रों की मांग के सामने प्राचार्य भी बेबस दिखे। प्राचार्य ने भी हाथ खड़े करते हुए कहा कि लगातार विश्वविद्यालय को अवगत करा रहा हूं लेकिन कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इंटर का पंजीयन वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के कारण रुका हुआ है। कॉलेज कर्मी के आयकर और पीएफ में कटौती नहीं हो रही है, पार्ट वन, टू, थ्री का परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है। इंटरमीडिएट का उत्तर पुस्तिका नहीं खरीदा गया है। वह बताते हैं की हिंदी में 8 वर्षों से गणित में 3 साल से मनोविज्ञान में 2 साल से और दर्शनशास्त्र में एक साल से शिक्षक नहीं है ।

