नारायणपुर – तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा.गिरिजेश नंदन ने गुरूवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर का निरिक्षण डीएसडब्लू डा.बिजेन्द्र कुमार एवं विश्व विधालय अभियंता संजय कुमार के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ गिरीजेश नंदन ने महिला छात्रावास की उपयोगिता एवं टूटी हुई चहारदीवारी को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य चर्चा कर महाविद्यालय मैदान के बीचो-बीच तेल पाईपलाईन जाने से महाविद्यालय व महिला छात्रावास के अलग-अलग चहारदीवारी कर सुरक्षित करने की बात कहीं। साथ ही छात्र-छात्रा की बढ़ती उपस्थिति देखकर आधारभूत संरचना मजबूत करने का दिशा-निर्देश दिए और महाविद्यालय में हिंदी, दर्शनशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान विषय में एक भी शिक्षक नहीं रहने को लेकर उन्होनें संदर्भ को लेकर कुलपति महोदय से बात कर शिक्षक की कमी दुर करने का आश्वासन दिया। मालूम हो अखिल भारतीय बिद्धार्थी परिषद नारायणपुर ईकाई के द्वारा शिक्षकों की समस्या को लेकर आए दिन धरना-प्रदर्शन के साथ तालाबंदी कर लगातार शिक्षकों की मॉग की गई है। किंन्तू फलाफल शून्य रहा है।वहीं रजिस्टार ने प्राचार्य के साथ चर्चा के दौरान प्रभारी प्राचार्य के वित्तीय पावर संबंधित मामला कुलपति के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है।मौके पर प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार,डॉ रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ राजीव कुमार,संजय कुमार यादव सुमन कुमार झा समेत अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा मौजूद थे।
जे पी कॉलेज का विश्व विधालय रजिस्टार ने डीएसडब्लू के साथ किया निरीक्षण ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर November 10, 2023Tags: Jp college ka