


नारायणपुर: जेपी कॉलेज में मंगलवार को टीएमबीयू के कुलसचिव डा विकास चंद्रा ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य कक्ष में प्रभारी प्राचार्य डा सत्येंद्र कुमार ने महाविद्यालय की आवश्यक जानकारी ली व मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए। अवलोकन के क्रम उन्होंने कक्षा संचालन का जायजा लिया। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से संतुष्ट दिखे। पुस्तकालय व अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया। विज्ञान भवन के परिसर में गंदगी देख तत्काल साफ-सफाई का निर्देश दिया। कक्षा में उपस्थित छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी आधारभूत समस्याओं को जाना। छात्रा छोटी कुमारी ने हिंदी , गणित, दर्शनशास्त्र आदि विषयों में शिक्षकों की कमी से कक्षा संचालन में हो रही समस्या को बताया। छात्र आशुतोष कुमार ने स्पाॅट में रनिंग किट्स उपलब्ध नहीं होने का शिकायत की।नेहा , सत्यम, धीरज ,अफाक आदि ने अतिरिक्त वर्ग कक्ष, विषयवार शिक्षकों व नन टीचिंग स्टाफ की कमी से होने वाली समस्याओं को रखा. डा विकास चंद्रा ने कहा कि काॅलेज में छात्रों की उपस्थित संतोषजनक है। महाविद्यालय की समस्याओं के लेकर अग्रिम कारवाई की जायेगी। मौके पर रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सीनेट के मेंबर अजय कुमार, प्रो शैलेंद्र कुमार,डा राजकिशोर मेहता, डा राजेन्द्र यादव,डा राजीव यादव आदि उपस्थित थे।

