नारायणपुर – जेपी कॉलेज नारायणपुर में हडताल के बीच स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुक्रवार को होगी। उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि नियमित कॉलेज कर्मी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल हैं।जबकी एलएनबीजे भ्रमरपुर का परीक्षा केंद्र स्नातक पार्ट टू के लिए जेपी कॉलेज नारायणपुर को बनाया गया है। आज द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी ।
ग्यारह शिक्षक और तीन संविदाकर्मी की मदद से परीक्षा लिया जाएगा।मालूम हो की जे पी कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।जिसको लेकर जे पी कॉलेज के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार यादव ने बताया की हड़ताल हम लोगों का मांग के लिए जारी रहेगा। परीक्षा में हम लोग असहयोग करेंगे। लेकिन परीक्षा बाधित नहीं किया जाएगा क्योंकी छात्र का सत्र बर्बद हो जाएगा इसलिए छात्रों के हित को देखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।