बिहपुर: प्रखंड में 12वीं शरीफ पर विभिन्न गांवों से निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी सुचारू संचालन एवं शांतिपूर्ण समापन कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।इंस्पेक्टर विनय कुमार एवं राजकुमार सिंह की मौजूदगी में बैठक का संचालन थानाध्यक्ष राजेश रंजन कुमार ने किया।बैठक में जुलूस के निकलने वाले रूट व समय का पालन करने पर बल दिया गया। बताया गया कि इस बात का ख्याल रखा जाय कि जुलूस के दौरान ऐसा न हो कि जुलूस के कारण किसी को कोई परेशानी हो। इंस्पेक्टर ने बाईक जुलूस निकालने वालों को इस दिशा में खास ताकीद किया। बैठक में जिला पार्ष मोईन राईन,जिला पार्ष प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज ,
बिहपुर मध्य मुखिया ,मिलकी मुखिया , सोनवर्षा मुखिया प्रतिनिधि,पंसस प्रतिनिधि मु.गुफरान,मो.जावेद समेत असद राही,फिरोज व मो.तबरेज आदि समेंत एसआई विकास कुमार व फिरोज खान की उपस्थिति थी।ज्ञात हो कि इसको लेकर तीन दिन पूर्व प्रखंड के मंगन शाह इस्लामिया मदरसा मिलकी में हुई बैठक में मोहम्मदी जुलूस को लेकर रूट व समय समेत सभी रूपरेखा तय कर लिया गया है।वहीं निर्णय लिया गया कि जुलूस में डीजे नहीं बजेगा।जुलूस में इस्लामिक झंडे के साथ लोग राष्ट्रीय तिरंगा को भी लेकर चलेगें।कहा गया कि जुलूस पूरी तरह से शालीनता के साथ निकलते हुए बिहपुर रेलवे स्टेशन गाेलंबर,बाजार,खानकाह होते हुए मिलकी में दाता के मजार परिसर में पहुंचकर संपन्न होगा।