5
(1)

भागलपुर/ निभाष मोदी

पुलिस की तत्परता से चार अपराधी हथियार के साथ धर दबोचे गए,चोरी की गई मोटरसाइकिल से अपराधियों ने घटना को दिया था अंजाम

भागलपुर के नवगछिया बाजार में 2022 के साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर की संध्या करीब 06:45 बजे नवगछिया के गौशाला रोड में विष्णुदेव ज्वेलर्स के मालिक मनीष कुमार को कुछ अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा लूट-पाट का असफल प्रयास करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया गया था जिससे पूरे नवगछिया बाजार में हड़कंप मच गई थी। जैसे ही इस घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को मिली वैसे ही घटना की गंभीरता एवं नवगछिया बाजार की संवेदनशीलता को देखते हुए दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नवगछिया, थानाध्यक्ष गोपालपुर थानाध्यक्ष रंगरा ओ0पी0 एवं डेडिकेटेड पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल एवं टेकनीकल टीम के साथ एक विशेष छापामारी दल का गठन कर कांड का उदभेदन इसमें शामिल अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

घटनास्थल से बरामद हुए पिस्टल , गोली ,मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल

विशेष छापामारी दल के द्वारा घटनास्थल से बरामद अभियुक्त का एक पिस्टल एक मैगजीन 9mm की गोली तीन मोबाइल और मोटरसाईकिल बरामद हुए थे गौरतलब हो कि अभियुक्त का मोबाईल , ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन के साथ 12 घंटे के अंदर नवगछिया पुलिस टीम ने सफल उद्भेदन कर लिया गया। अन्य को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन गोली समेत, घटनास्थल से अपराधकर्मियों की बाईक एवं अन्य सामाग्री भी बरामद की गई है।

चोरी की गई मोटरसाइकिल से अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी गवाह और पकड़े गये अपराधकर्मीयों से पुछताछ से पता चला कि किसी सामान की लूट नहीं हो पाई, लूटपाट के क्रम में गोलीबारी की घटना हो गई एवं भगदड़ मच जाने के कारण अपराधकर्मी भागने में सफल हो गये। गोलीबारी में घायल स्वर्ण व्यवसायी म विष्णुदेव प्रसाद शाह के पुत्र मनीष कुमार साह को पुलिस एवं जख्मी के परिजनों की मदद से बेहतर ईलाज के लिए घटना के तुरंत बाद 31 दिसंबर को ही अस्पताल पहुँचाया गया था जो ईलाजरत है। जिसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। अनुसंधान में पता चला है कि घटना में प्रयोग किया गया वाहन भागलपुर के जोगसर थाना से चोरी की गई है। पुलिस टीम अभी भी कार्य कर रही है, घटना में शामिल प्रत्येक को गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा

पुलिस ने इस घटना में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मकनपुर का रहने वाला सुमन चौधरी का बेटा शुभम चौधरी सिंधिया मकनपुर का रहने वाला वीरेंद्र शाह का पुत्र शिवम कुमार साहू टोला भवानीपुर का रहने वाला कुलानंद शाह का पुत्र आर्यन उर्फ मनीष और उजानी का रहने वाला अंजार आलम का पुत्र मोहम्मद आजम है। उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर आगे की प्रक्रिया में भेज दिया गया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: